मिस्त्री की मर्डर मिस्ट्री, दिल दहला देने वाले खौफनाक हत्याकांड में आया नया मोड़, पत्नी ने अपने भाई के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा





करंडा। थानाक्षेत्र के बेलसड़ी स्थित गांगी नदी पुल के नीचे मिली अधेड़ पंचर मिस्त्री की सिरकटी लाश के मामले में नया व हैरतअंगेज मोड़ आ गया है। इस नृशंस हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गई हैं और वो तफ्तीश कर रही हैं। वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी ने अपने ही भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस आरोपी सहित 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नुरूद्दीनपुरा निवासी शाकिब की सिरकटी लाश पुल के नीचे मिली थी। पूरे दिन तो उसकी शिनाख्त ही नहीं हो सकी थी। रात में सोशल मीडिया के चलते उसकी शिनाख्त हुई। पता चला कि वो जमानियां मोड़ पर पंचर बनाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। हत्यारों ने उसकी हत्या करने के बाद लाश को छिपाने की गरज से सिर काटकर झाड़ियों में फेंक दिया था। इस बीच उधर से गुजर रहे लोगों ने सिरकटी लाश देखी तो हड़कंप मच गया था। उसके सिर को किसी धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया गया था। शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी गई तो उनमें कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र साहब ने बताया कि उसके पिता पंचर बनाते थे। बताया कि वो शनिवार की दोपहर से ही गायब थे। कहकर गए थे कि किसी काम से जा रहे हैं, शाम तक आएंगे। इसके बाद नहीं आए। बताया कि शनिवार की रात 8 बजे फोन भी बंद हो गया था। रविवार की रात में सोशल मीडिया से पता चला। इस मामले में मृतक की पत्नी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति की हत्या मेरे भाई यानी मृतक के साले ने की है। बताया कि शाकिब उसके साथ ही दुकान से गया था। बेटे को ये कहा था कि वो देर से आएगा तो दुकान तुम ही बंद कर देना। मृतक के पत्नी की इस तहरीर के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि पहले से ही पुलिस की 4 टीमें इस नृशंस व दहला देने वाले हत्या के खुलासे में जुटी हुई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में एसडीएम ने दर्जन भर मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, की बीएलओ के कार्यों की समीक्षा
टीबी से स्वस्थ हो चुके लोग इस नेटवर्क से जुड़ कर बन सकते हैं टीबी चैंपियन, डीटीओ ने की नेटवर्क को मजबूत बनाने की अपील >>