सैदपुर के मां काली गली में ठेले खोमचे के अतिक्रमण से आमजन का बुरा हाल, डीएम को सौंपा गया हस्ताक्षयुक्त पत्रक
सैदपुर। नगर के पुराने बस स्टैंड पास व ऐतिहासिक व अतिप्राचीन मां काली मंदिर की गली में ठेले व खोमचे वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के बाबत गली निवासी व्यवसायी गोविंद अग्रवाल ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपा। पत्रक पर नगर व गली के लोगों द्वारा भी हस्ताक्षर किए गए थे। पत्रक देकर उन्होंने बताया कि गली में लंबे अरसे से ठेले व खोमचे लगाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसके चलते न सिर्फ पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, बल्कि रास्ता संकरा हो जाने के चलते दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसके अलावा वहां पर सुलभ शौचालय व पेशाब घर भी है, लेकिन उनके सामने ठेले खड़े करके उन पर पर्दा लगा दिया गया है। जिससे लोगों को पता ही नहीं चलता कि यहां पर शौचालय है और उसका उपयोग कोई नहीं कर पाता। बताया कि गली इतनी चौड़ी है कि उसमें से एक ट्रक गुजर सकता है, लेकिन मुहाने से लेकर अंदर तक कई ठेले व खोमचे होने के कारण वहां से कार का गुजरना भी काफी मुश्किल से हो पाता है। जिसके चलते आपात स्थिति में अंदर एंबुलेंस को भी लाना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए पूर्व में कई बार शिकायत की गई और शासन के आदेश पर कई बार अभियान चलाकर हटवाया भी गया लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है। कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी तो बिना कार्यवाही के रिपोर्ट लगा दी गई। इस शिकायत के बाद डीएम ने अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस दौरान पत्रक पर वकार अहमद, सुनील यादव, मोतीलाल, राजू, अखिलेश, इमरान आलम, राकेश कुमार, कृष्ण बिहारी, सूरज मोदनवाल, पंकज यादव आदि ने हस्ताक्षर करके अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।