जिले के मदरसों में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मनी जयंती, किया गया याद





गाजीपुर। महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती पर जिले के सभी अनुदानित एवं गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों से गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। उस कल्पना को लोगों द्वारा सेवा भाव ढंग से ही पूरा किया जा सकता है। हमारे देश ने आजादी के बाद से बहुत तरक्की की है, लेकिन यदि हम सब लोग गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात कर लें तो निश्चित ही हमारा देश और तरक्की करेगा तथा समाज में खुशहाली आयेगी। इसी क्रम में जामिया मलिकुल उलूम शादियाबाद, दारुल उलूम मखदूमियां, जामिया बहरूल उलूम बहरियाबाद, पीर गुलाम भुड़कुड़ा, बदरुल उलूम धीरजोत, किताबुन निशा दारुल तालिबात, मोहम्मद अली दीनी व असरी दारुल उलूम जखनियां, मदरसा सनबीम इस्लामिया पब्लिक स्कूल गौराखास, मदरसा मछहट्टी, चश्मे रहमत, मदरसा दिलदारनगर, जमानियां मदरसा अरबिया मोहम्मदाबाद आदि मदरसों में जयंती मनाई गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा ग्रुप व लालसा ग्रुप समेत पूरे जिले के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनी गांधी व शास्त्री जयंती
गांधी जयंती पर लोगों को मिला विकास कार्यों का तोहफा, बीडीओ ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण >>