2019 लोस चुनाव होगा ‘लीडर्स बनाम डीलर्स’ के बीच, संबित पात्रा ने कांग्रेस को बताया दलालों का दलाल तो अखिलेश यादव को कहा भ्रष्टाचारी





गोरखपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को गोरखपुर में विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 2019 का चुनाव लीडर (पीएम नरेंद्र मोदी) बनाम डीलर्स (विपक्ष) के बीच है। संबित ने सपा-बसपा गठबंधन को डील करने वाली पार्टी कहा तो कांग्रेस को डीलर ऑफ ऑल डीलर्स कहा। बोले- डीलर अखिलेश यादव खनन मंत्री थे तो उन्होंने घोटाला व भ्रष्टाचार किया, एफआईआर भी हुई है। उनसे पूछताछ हो रही है तो त्राहिमाम कर रहे हैं। मायावती के बर्थडे पर केक लूट और भतीजे आकाश के जूतों को लेकर चर्चा हुई तो मीडिया पर ठीकरा फोड़ दिया। संबित्र पात्रा ने कहा कि ये सभी पीएम की कुर्सी नहीं, चटाई ढूंढ रहे हैं, जहां माया, मुलायम व अखिलेश एक साथ बैठ सकें। मायावती के भाई आनंद ने करोड़ों रुपए की संपत्ति जमा की है, अब उनके बेटे को बसपा सुप्रीमो अपने उत्तराधिकारी के रुप में पेश कर रही हैं। अनर्गल बातों को लेकर मीडिया पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। संबित पात्रा ने विपक्षी दलों को विध्वंसक दल की संज्ञा दी। कहा- ये क्या कर रहे हैं, इसको लेकर चिंतन चल रहा है। विंध्वंसक दल हिंदुस्तान को बेचने की कसम खा चुके हैं। जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के ध्येय के साथ कार्य कर रहे हैं। पात्रा ने कहा कि, बसपा ऐसी पार्टी हैं, जिसमें पार्टी के भीतर भी डीलिंग होती है। उन्होंने कांग्रेस को डी कंपनी (दलाल कंपनी) करार देते हुए कहा कि सपा व बसपा ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस नेपथ्य में खड़े होकर चीयर्स लीडर की भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पर सेनाओं ने पाकिस्तान का करारा जवाब दिया है। पहले की सरकारों ने सेना के हाथ बांध रखे थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने खुली छूट दे रखी है। सेना के पराक्रम का पूरी दुनिया में नया संदेश गया है। अब गोली का जवाब गोले से दिया जा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया चा चुका है। राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे पर संबित ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राम भक्त और भारत भक्त हैं। भाजपा राम मंदिर के निर्माण को लेकर कटिबद्ध थी और है। कांग्रेस द्वारा अदालत में मामले को लटकाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में सपा व बसपा को भी निशाने पर रखते हुए कहा कि बसपा राम मंदिर का निर्माण चाहती ही नहीं है। सपा को राम मंदिर के बारे में कुछ पूछने का हक नहीं है। सपा के ही नेता ने कहा कि था कि अभी 16 मारे गए हैं जरूरत पड़ी तो 40 भी मारे जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘साथ जिया है साथ मरेंगे’ की कसम खाकर इसलिए एक साथ फंदे पर झूल गए प्रेमी युगल
मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है आयोग, चरणों के निर्धारण से हो रही देरी >>