स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने सीखी सीपीआर ट्रीटमेंट प्रणाली





जमानियां। क्षेत्र के दबिस्ता पूर्वांचल स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे शिविर के दूसरे दिन बच्चों को स्काउट ताली, आपदा प्रबंधन, सीपीआर ट्रीटमेंट, देश के संकट काल के दौरान निबटने के उपायों की जानकारी दी गई। प्रबंधक कमलुद्दीन अंसारी ने कहा कि स्काउट गाइड से ही बच्चों में समरसता का संचार होता है। इस मौके पर गाइड ट्रेनर प्रियंका सिंह, स्काउट ट्रेनर दिनेश भारद्वाज, रविकांत शर्मा, अफजाल मंसूरी, जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता, जफर इकबाल, वीएस तिवारी, अनिल कुमार गुप्ता, अंजनी यादव, बीएस पांडेय, राजेश, समर जहां, नीतू केसरी, रेखा वर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टै्रक्टर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने चालक के खिलाफ किया नामजद मुकदमा
सैदपुर के कोतवाल बने क्षितिज त्रिपाठी, कासिमाबाद भेजे गए शरदचंद्र त्रिपाठी >>