....जब स्वतंत्रता दिवस पर अपने शहीद बेटे की प्रतिमा को गले लगाकर रो पड़ी बूढ़ी मां, देखें तस्वीरें -
सैदपुर। क्षेत्र के चकिया नेवादा में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीद लेफ्टिनेंट जयप्रकाश सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रतिमा का अनावरण करते हुए शहीद की मां चंदा देवी बेटे की प्रतिमा को गले लगाकर रो पड़ीं। ये दृश्य देख वहां मौजूद हर कोई रो पड़ा, लोगों ने उन्हें ढाढस बंधाया। शहीद जेपी सिंह 30 जुलाई 2002 को असम में नक्सली हमले में शहीद हुए थे। उनके प्रतिमा का अनावरण करने को सेकेंड मराठालाई के जेसीओ आदि रैंक के अधिकारी भी पहुंचे थे। वहां पर जेसीओ नायब सूबेदार यमबहादुर पुन, रिटायर्ड कैप्टन एसके द्विवेदी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अरुण कुमार आदि रहे। शहीद की मां समेत बेटियों पारुल, शैलजा व गायत्री को सम्मानित किया। वहीं उनकी मां को मराठा वीर महाराजा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा भेंट दी। इसके अलावा वहां पाइप बैंड समेत बैगपाइपर से सैनिक सम्मान धुन बजाकर शहीद को सम्मान दिया।