देशभक्ति व तिरंगे के रंग में रंगा रहा गाजीपुर, गाजीपुर समेत पूरे देश के लिए यादगार बना 76वां स्वतंत्रता दिवस
सैदपुर। भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ व 76वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे गाजीपुर ने बेहद धूमधाम से मनाया। ऐसा लग रहा था कि पूरा गाजीपुर तिरंगे के रंग में रंग सा गया है। इसी क्रम में सैदपुर कोतवाली में सीओ हितेंद्र कृष्ण ने तिरंगा फहराया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
तहसील में एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने तिरंगा फहराया। मुंसफी में सिविल जज जूडि ने तिरंगा फहराया। सीएचसी पर अधीक्षक एसके सिंह ने झंडा फहराया।
सादात। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान झंडारोहण के बाद बापू महाविद्यालय सादात की छात्राओं और छात्रों द्वारा सादात नगर में फ्रीडम वॉक कर मनाया गया। हर घर तिरंगा यात्रा की शुरूआत महाविद्यालय प्रांगण से हुई जो सादात रेलवे स्टेशन, डाकघर, मुख्य बाजार, नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए थाना रोड से महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। कालेज के लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए जुलूस में गगनभेदी नारा लगाया। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह, प्रवक्ता विनोद सिंह, संतोष सिंह, संतोष पांडेय, राजकुमार यादव, दुर्गा प्रसाद, अरविन्द राम, पूनम यादव, कर्मचारी उमेश सिंह, छोटेलाल राम, राकेश पावन, विकास भारद्वाज आदि शामिल रहे।
देवकली। क्षेत्र के श्री धनेश्वर पीजी कालेज कुसुम्ही खुर्द सिरगिथा पर प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव, हनुमान सिंह इण्टर कालेज सोन्हुली पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह यादव, होली क्रॉस पर अरविन्द पाण्डेय, फेकन यादव पीजी कालेज रसूलपुर पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, पियरी में देवनाथ कुशवाहा, श्री धनेश्वर फिलिंग स्टेशन बूढ़नपुर शादियाबाद पर पप्पू यादव, डॉ जयराम मेमोरियल हास्पिटल पियरी पर डॉ संतोष कुशवाहा, एमजेआरपी डिग्री कालेज अदिलाबाद पर पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, स्व रामप्रसाद स्मारक इण्टर कालेज छावनी लाइन पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, डिग्री कालेज नैसारा पर उपेन्द्र यादव, शिवकुमार नर्सिंग होम पियरी पर डॉ शिवकुमार कुशवाहा, सोन्हुली ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान मंसूर आलम, रामकरन शिवकरन आदर्श पीजी कालेज सियांवा पर प्रबंधक श्रीकांत सिंह, पलकधारी इण्टर कालेज तुरना पर प्रधानाचार्य तहसीलदार यादव, प्राथमिक विद्यालय सरवरनगर पर प्रधानाध्यापिका निशा मौर्या, सनराईज स्कूल चितौरा पर प्रधानाचार्य चन्द्रबली यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
भीमापार के सहकारी समिति पर समिति अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय, पुलिस चौकी पर प्रभारी अशोक ओझा, यूबीआई मखदुमपुर पर शाखा प्रबंधक आनंद कुमार यादव, केदारनारायण कृषक इन्टर कालेज उचौरी में प्रधानाचार्य राजेश सिंह, शहीद भगत सिंह मुरारी महाविद्यालय के प्रबंधक शिव प्रताप सिंह विष्णु, कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
जखनियां स्थित तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराने के साथ क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांगों को उनके गरीबी रेखा के राशन कार्ड को वितरित किया। वहीं ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार, कोतवाली में थानाध्यक्ष रवि दिवाकर, राम नगीना किसान पीजी कॉलेज मुडियारी जखनियां में प्रबंधक राम नगीना यादव, चंद्रावती हॉस्पिटल के प्रबंधक राजेश सिंह यादव, विजय हॉस्पिटल के प्रबंधक चंदन यादव, पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के प्रधानाचार्य पारस नाथ राय, उप निबंधक कार्यालय पर श्याम सुंदर यादव, भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा में शाखा प्रबंधक अनुराग सिंह, बीआरसी कार्यालय में निर्मलेन्दू कुमार चौधरी, यूनियन बैंक में पूर्व खजांची मारकंडे पांडे ने झंडा फहराया।
इसी क्रम में इसी क्रम में सैदपुर के वार्ड 4 स्थित मदरसा अब्बासिया व मदरसा नूरिया में भी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया। हाफिज दानिश रजा ने तिरंगा फहराने की अपील की। हसनैन, नसीब, शब्बीर, ताज, इम्तियाज आदि रहे।
गोपालपुर गांव में ग्रामीणों ने मिलकर तिरंगा फहराया। इस मौके पर बृजेश कन्नौजिया, अरुण यादव, विजय, विशाल चौधरी, आनन्द यादव, प्रमोद कन्नौजिया, हिमांशु गुप्ता, मुकेश यादव आदि रहे।
सादात स्थित मां काली आदर्श आईटीआई महाविद्यालय, पब्लिक स्कूल, होंडा एजेंसी शिशुआपार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सादात मुख्य के फील्ड ऑफिसर ज्ञानेश्वर ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक प्रद्युम्न राय, प्रिंसिपल सुधा राय, प्रवेश कुमार, चंदन कुशवाहा, संदीप चौधरी आदि रहे।
सैदपुर के लच्छीपुर स्थित बेनी सिंह इंका में झंडारोहण के बाद तिरंगा रैली निकाली। जिसमें झांकी निकाली गई थी। प्रधानाचार्य ओमकार मिश्र, अमित सिंह, विकास सिंह, विपिन सिंह, आनंद सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष, श्यामसुंदर, निधि सिंह, रेखा सिंह, समाजसेवी विवेक सिंह, विमल सिंह आदि रहे।
जमानियां के द्रोणा तीरंदाजी अकादमी में गाजीपुर तीरंदाजी संघ के सचिव नंदू दुबे व चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने झंडा फहराया। इस मौके पर कोच समीर मोंडल, रमाशंकर उपाध्याय, धनंजय मौर्य आदि रहे।