गालीबाज दारोगा पर आखिरकार गाज गिरी, एसपी ने किया निलंबित





नंदगंज। स्थानीय थाने में तैनात गालीबाज दारोगा पर आखिरकार गाज गिर ही गयी। दारोगा के गालियों वाले वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने इसका संज्ञान लिया और कार्रवाई कर दी। थाने के दारोगा शिवपूजन बिंद बीते दिनों एक गांव में किसी मामले में गए थे। वहां एक पक्ष को वो बेहद अभद्र गालियां देने लगे। उनका वीडियो पीड़ित के परिजनों द्वारा बना लिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया। आनन फानन में एसपी रोहन पी बोत्रे ने भुड़कुड़ा सीओ को जांच सौंपी और उसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद आमजन एसपी की तारीफ कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेद इंटरनेशनल स्कूल ने दिखाया आजादी के दीवानों का इतिहास, अनोखी पहल कर अंग्रेजों की गुलामी देख चुके वयोवृद्धों को किया सम्मानित
आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सड़क पर उतारी महान क्रांतिकारियों की प्रतिमूर्ति, सैदपुर में लंबे अरसे बाद स्वतंत्रता दिवस पर निकली झांकियां >>