भारत रत्न स्व. वाजपेयी को भाजपा गाजीपुर ने दी श्रद्धांजलि, जिपं अध्यक्ष ने कविता तो पूर्व विधायक ने निर्गुण गाकर दी श्रद्धांजलि





गाजीपुर। भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात आयोजित गोष्ठी में उनके पुण्य स्मृतियों को याद करके कृतित्वों की चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि देश के विकास और सामाजिक नैतिकता के लिए भारत रत्न के विचारों की प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी। उन्होंने उनकी कविता ‘काल के कपाल’ पढ़कर उनको याद किया। इसके अलावा पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने निर्गुण गाकर उन्हें याद किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गुलाम कादिर राईनी, शैलेश कुमार राम, मनोज बिंद, मनोज सिंह, हरेन्द्र यादव आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंगोलियों में रंग भरकर प्रशिक्षुओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, आजादी ग्रुप ने मारी बाजी
वेद इंटरनेशनल स्कूल ने दिखाया आजादी के दीवानों का इतिहास, अनोखी पहल कर अंग्रेजों की गुलामी देख चुके वयोवृद्धों को किया सम्मानित >>