रंगोलियों में रंग भरकर प्रशिक्षुओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, आजादी ग्रुप ने मारी बाजी





सैदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान मंगलवार को डायट में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा सृजनात्मकता को उकेरा। प्रशिक्षुओं द्वारा सजाई गई आकर्षक रंगोली में देशभक्ति का जज्बा स्पष्ट दिखाई दे रहा था। प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षुओं को कई समूहों में बांटा गया था। हर समूह में पांच प्रशिक्षु शामिल थे। उन्होंने महात्मा गांधी, अमर जवान ज्योति, तिरंगा से सजे अमृत महोत्सव पर्व की रंगोली बनाई थी। उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और सभी प्रशिक्षुओं का हौसलाफजाई किया। उन्होंने उनकी रंगोलियों की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रतियोगिता में आजादी ग्रुप ने बाजी मार ली। वहीं दूसरे स्थान पर स्वाधीनता ग्रुप तथा तीसरे स्थान पर स्वतंत्र ग्रुप की छात्राएं रहीं। निर्णायक की भूमिका में आलोक कुमार, राजवंत सिंह व अंकिता सिंह रहीं। प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि बुधवार को मेंहदी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ अनामिका, राकेश यादव, डॉ अर्चना सिंह, नवल गुप्ता, बृजेश कुमार, डॉ मंज़र कमाल, प्रशिक्षु इंद्रजीत, अनिमेष, प्रीति, सपना, छाया, प्रियंका, राहुल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मकान के सामने से चोरों ने गायब किए शेड
भारत रत्न स्व. वाजपेयी को भाजपा गाजीपुर ने दी श्रद्धांजलि, जिपं अध्यक्ष ने कविता तो पूर्व विधायक ने निर्गुण गाकर दी श्रद्धांजलि >>