‘‘मोदी जी! आपकी पर्सनल वेबसाइट सुरक्षित नहीं है’’, मैसेज आते ही उड़ी एजेंसियों की नींद





पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट ‘नरेंद्र मोदी डॉट इन’ सुरक्षित नहीं है। सोमवार को फ्रांस के एक एथिकल हैकर ने यह दावा किया। उनका ट्विटर पर इलियट एंडरसन नाम से अकाउंट है। एल्डरसन के मुताबिक, ‘पीएम मोदी की वेबसाइट इतनी कमजोर थी कि कोई भी उसके डेटाबेस तक आसानी से पहुंच सकता था। जाहिर तौर पर यह वेबसाइट में सबडोमेन के खोलने से ही संभव था।’



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 1200 पन्नों में दाखिल हुई जेएनयू कांड के मुख्य आरोपी उमर खालिद व कन्हैया कुमार समेत 7 के खिलाफ देशद्रोह मामले की चार्जशीट
केरल का ये मस्जिद अपनी इस खूबी के लिए पूरी दुनिया में बना मिसाल >>