अधिवक्ता ने एसपी को पत्र भेजकर लेखपाल पर लगाया आरोप, की कार्रवाई की मांग
नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर निवासी अधिवक्ता शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर लेखपाल पर आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने कहा कि 3 जून को शिकायतकर्ता गोविंद कुशवाहा के प्रार्थना पत्र पर बरहपुर मौजा में एक चकरोड के सीमांकन के लिए टीम पहुंची। वहां विपक्षियों के दबाव में अवैध ढंग से सीमांकन किया जाने लगा। जिस पर उन्होंने एक पुराने फैसले को दिखाया और कहा कि कब्जा परिवर्तन के बाद संदर्भ बना है, ऐसे में चकबंदी कर्मी के सहयोग से ही सीमांकन किया जा सकता है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि ये कहने के बाद लेखपाल इंदूप्रकाश सिंह भड़क गए और अभद्रता करते हुए गिरा दिया। आरोप लगाया कि उनके साथ राजस्व निरीक्षक शिवप्रसाद यादव, चंद्रभान सिंह व लेखपाल जबरिया हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे। जिसके बाद वो वहां से चले आए। उन्होंने एसपी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।