गुरूवार को मनेगा पुण्य सलिला का अवतरण दिवस, दशहरा पर गंगा स्नान का जान लें मुहूर्त





खानपुर। आगामी गुरूवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मोक्षदायिनी मां गंगा का धरती पर अवतरण दिवस मनाया जाएगा। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष के दशमी तिथि को बुध दिन, हस्त नक्षत्र, व्यतीपाद में आनंद योग, कन्या राशि में चंद्रमा और वृष राशि में सूर्य होता है, इसलिए इसे गंगा दशहरा कहा जाता है। राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों का उद्धार करने और मोक्ष दिलाने के लिए अपनी कठोर तपस्या से मां गंगा को पृथ्वी पर लाए थे। इस दिन मां गंगा का व्रत, स्नान और विधिपूर्वक पूजन करने से उपासक को तीन प्रकार के शारीरिक, चार प्रकार के वाचिक और तीन प्रकार के मानसिक यानी इन दस पापों से मुक्ति मिल जाती है। गंगा दशहरा को गंगा में स्नान करने वाले को बैकुंठलोक की प्राप्ति होती है। करमपुर के कर्मकांडी ब्राह्मण शुभम पांडेय बताते है कि गंगा दशहरा गुरुवार को ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि की शुरूआत 9 जून की सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर होगा और यह तिथि 10 जून शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 25 मिनट तक मान्य रहेगी। गुरुवार को हस्त नक्षत्र प्रातः 4ः31 बजे से प्रारंभ होकर 10 जून को प्रातः 4ः26 बजे तक है। गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है, मानसिक शांति मिलती है और शरीर शुद्ध होता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा एमएलसी ने ज्ञानवापी शिवलिंग पर दिया आपत्तिजनक बयान, भड़के भाजपाईयों ने अखिलेश यादव को घेरा, गिरफ्तारी की मांग
अब बोतलों या डिब्बों में नहीं मिलेगा पेट्रोल, दबाव बनाने पर होगी पुलिसिया कार्रवाई >>