31 मई को प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल संवाद, गाजीपुर से इन्हें मिलेगा संवाद का मौका
ग़ाज़ीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को हिमाचल के शिमला से राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थी और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसको लेकर गाजीपुर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलने वाली योजनाओं को लेकर भी संवाद करेंगे। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने केंद्रों पर वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुड़ेंगी तो वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलने वाली योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी संवाद करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री शिमला से वर्चुअल संवाद सुबह 10ः15 से 10ः50 तक करेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से लाभार्थी भी शामिल होंगे। वहीं गाजीपुर जनपद के सभी 4127 आंगनबाड़ी केंद्रों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग के द्वारा दिए गए स्मार्टफोन के माध्यम से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पोषण अभियान पर चर्चा करेंगे। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनकर इस अभियान को और बेहतर करने के बारे में जान सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि संवाद के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करने, विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के सहज जीवन पर विचार करने और इन योजनाओं के सुधार पर भी विचार करने को लेकर है। कहा कि उच्च लाभ की प्राप्ति के लिए आगे अन्वेषण किया जाना और साल 2047 हेतु नागरिकों की आकांक्षाओं पर चर्चा किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर योजनाओं के प्रभाव को आमजन में देखने के लिए और उक्त कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी को गरिमामय जीवन जीने और देश को सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए तैयार करने के लिए चर्चा प्रस्तावित की गई है। जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।