आतंकियों को हथियार देने वाले नईम व सुहेल को साथ लेकर एनआईए व एटीएस ने चलाया सर्च ऑपरेशन





मेरठ। आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नईम और सुहेल को साथ लेकर एनआईए और एटीएस की टीम शनिवार को किठौर थाना इलाके के गांव राधना पहुंची। यहां टीम को नईम के घर पर ताला लटका मिला। टीम ने एक अन्य आरोपी सईद के घर भी छापा मारा गया। पूछताछ में सामने आया कि नईम ने सईद को हथियार दिए थे। फिलहाल, टीम को मौके से कुछ हाथ नहीं लगा है। ईशापुर गांव के पास एक बाग में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मिलने के बाद जांच एजेंसियां नईम और अमरोहा के सुहेल से पूछताछ कर रही हैं। एनआईए और एटीएस की टीम नईम और सुहेल को लेकर सबसे पहले किठौर थाने पहुंची। यहां दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद एनआईए ने छापेमारी अभियान का प्लान तैयार किया। संयुक्त टीम ने राधना में कई जगहों पर आरोपी आरिफ, सईद और मतलूब की तलाश में ऑपरेशन चलाया। लेकिन, तीनों ही नहीं मिले। राधना में नईम का घर भी बंद मिला। एनआईए को आशंका है कि नईम ईशापुर गांव के पास बाग में हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग देता था। इसलिए बाग में अवैध हथियार की खेप और विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखने की संभावना को देखते हुए यहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके लिए मेरठ के अलावा गाजियाबाद से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया था। 26 दिसंबर को एनआईए और एटीएस ने मिलकर यूपी और दिल्ली में 17 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। एनआईए ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। अमरोहा के सुहेल की निशानदेही पर एनआईए ने हापुड़ से साकिब को पकड़ा। साकिब का रिश्तेदार नईम निवासी राधना किठौर है, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया था। एनआईए ने छापेमारी के दौरान संदिग्ध लोगों से अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस, टाइमर, बारह किलो संदिग्ध आरडीएक्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। जांच एजेंसी का दावा था कि इन आरोपियों ने नए साल पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सर्दियों की छुट्टियों में स्कूल पहुंचे प्रेमी युगल, एक ही ग्रिल में लगाई फांसी, हत्या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
बलिया : मासूमों की हत्या कर ट्रेन के आगे कूदी निर्दयी मां >>