कुंभ श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, स्नानार्थियों की जान बचाने के लिए न्यूजीलैंड पहुंची सरकार





प्रयागराज। कुंभ में स्नान करने आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शासन ने सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा है। किसी अनहोनी से निपटने के लिए पहली बार कुंभ में न्यूजीलैंड से चार विशेष नाव (बोट) मंगाई गईं हैं। पलक झपकते ही ये विशेष नाव रेस्क्यू करेंगी और इलाज भी मुहैया कराएंगी। इन नावों को सर्च ऑपरेशन रेस्क्यू बोट नाम दिया गया है। बोट में 12 से 14 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। कुंभ में जल पुलिस की नावों के बेड़े में ये चारों नाव मुम्बई की लिटमस मरीन इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से कुंभ में लाई गईं हैं। चारों नावों की कीमत एक करोड़ चालीख रुपए बताई जा रही है। यानि एक बोट की कीमत करीब 24 लाख रुपए है। नावों को चलाने के लिए जवानो और गोताखोरों को विशेष ट्रेनिंग दिया जा रहा है। बोट को चलाने के लिए जल पुलिस के जवानों और गोताखोरों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। मेले के दौरान कंपनी के टेक्नीशियन विभाग की टीम यहां मौजूद रहेगी। जिससे कि बोट में आई खराबी को तुरंत ठीक किया जा सके। टेक्निकल टीम के मैनेजर नेविल डेविड ने बताया कि यह बोट अनब्रेकेबल है। भार में हल्का होने के कारण इसकी गति काफी तेज है। चंद पलों में बोट घटनास्थल पर पहुंच सकती है। बोट में स्ट्रेचर से लेकर प्राथमिक इलाज की सुविधा है। पानी में डूब रहे लोगों को फौरन निकाल कर बोट पर ही इलाज किया जाएगा। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उफ्फ! इतनी सी बात पर अपने दो बच्चों की हत्या कर कुएं में कूद गई महिला??
एनसीसी कैडेट समेत मां की हत्या, बोरे में लाश ले जाने के दौरान जागे लोगों ने मचाया शोर तो....... >>