पीजी कॉलेज में यूपी अपराध निरोधक समिति ने छात्रों को दिलाई मतदान की शपथ, निकाली जागरूकता रैली
गाजीपुर। क्षेत्र के मलिकपुरा स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूपी अपराध निरोधक समिति के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने आगामी 7 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करके गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके पूर्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्रवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रान्तीय सह सचिव मयंक कुमार सिंह ने मतदान की उपयोगिता बताते हुए छात्र-छात्राओं से स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। जोनल उपाध्यक्ष डा. एके राय ने कहा कि पहले राजा किसी रानी के पेट से जन्म लेते थे, लेकिन अब समय बदल गया है और लोकतंत्र में राजा बनाने का कार्य जनता करती है। इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में समाज के सभी वर्गों के लोग अपनी अधिक से अधिक सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें। इस मौके पर डा. दिनेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अभिषेक कुमार, प्रिंस कसौधन, चन्दन यादव, अनुज सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह, दीपक कुमार, शिवम राय आदि रहे। संचालन डा. अजय चौहान ने किया।