जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने कड़ी धूप में निकाली मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सैदपुर नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकालने के साथ ही जगह-जगह नुक्कड़ा नाटक करके लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल से बस से सैदपुर नगर तक पहुंचे कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों ने नई सड़क से जागरूकता रैली शुरू की। रैली एनएच 29, पुराने स्टेट बैंक तिराहा, मुख्य बाजार, हरि चौराहा, पश्चिम बाजार से होते हुए टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में जाकर खत्म हो गई। इस दौरान बच्चो जहां हाथों में ‘आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, जन-जन की है यही पुकार, शत प्रतिशत मतदान अबकी बार, मम्मी पापा भूल न जाना, अबकी बार भी वोट डाल आना’ के स्लोगन लिखी तख्तियां व नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके अलावा करीब दर्जन भर बच्चों का समूह जगह-जगह मतदान के लिए नुक्कड़ नाटक भी कर रहा था। जिसमें बच्चे कह रहे थे कि ‘15 अगस्त, 26 जनवरी पर खुद को कैसे देशभक्त कहोगे, अगर देश के विकास के लिए मतदान भी नहीं करोगे।’ बच्चों की बातों को सुनने के लिए लोग हाईवे पर वाहन रोककर सुन रहे थे, जिससे कई बार जाम भी लग जा रहा था। इस मौके पर प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल, प्रबंध निदेशक प्रियंका बरनवाल, प्रधानाचार्य एके बरतरिया, हनुमान जायसवाल, नाजिया, साजदा खान आदि रहे।