सकुशल चुनाव के लिए खानपुर क्षेत्र में भारी पुलिसबल समेत अर्धसैनिक बलों की हुई तैनाती





खानपुर। आगामी 7 मार्च को अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए होमगार्ड सहित भारी पुलिसबल एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती खानपुर क्षेत्र में की गई है। इसके लिए एक कंपनी सीआरपीएफ के अलावा जिला पुलिस के सुरक्षाकर्मियों के ठहरने के लिए कुल आठ विद्यालयों में आवासीय व्यवस्था की गई है। होमगार्ड्स के जवानों के लिए रजहती स्थित गंगा जद्दी महाविद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ जवानों के लिए रामकरन पीजी कालेज ईशोपुर, झम्मन इंटर कालेज भभौरा, मेघबरन महाविद्यालय भदैला, रामजीत फार्मेसी टंड़वा और शिव महाविद्यालय फरिदहां में व्यवस्था की गई है। सिविल पुलिस के लिए बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय तेलियानी और सुदामी देवी महाविद्यालय खानपुर में कोविड प्रोटोकाल के अनुसार शारीरिक दूरी और सुरक्षित शयनकक्ष व शौचालयों के साथ रुकने के साथ खानपान की व्यवस्था की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रूरल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन ने गरीब बेटी की शादी में किया सहयोग, हर सदस्य ने उठाई जिम्मेदारी
5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, किया गया निरीक्षण >>