महिला कांस्टेबलों की फोटो व वीडियो बना रहे मनबढ़ों ने किया उपद्रव, सपा नेता व पूर्व प्रधान गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के घटारो गांव में तरवां थाने की सीमा पर जांच के लिए बनाए गए बैरियर के पास उड़नदस्ता टीम में शामिल महिला कांस्टेबलों की मनबढ़ युवक फोटो खींचने व मना करने पर उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता समेत पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इसके अलावा 15 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। मौके से 3 लावारिस बाइक भी जब्त कर थाने लाए। रविवार को बैरियर के पास स्थित पोखरी में कुछ मनबढ़ मछली मार रहे थे। इस बीच वहां पर मजिस्ट्रेट फैज अहमद महिला व पुरूष कांस्टेबलों के साथ मौजूद थे। इस बीच उक्त मनबढ़ महिला कांस्टेबलों के पास पहुंचकर उनका वीडियो बनाने व फोटो खींचने लगे। मना करने पर बात नागवार लगी और वो उनकी हूटिंग करने लगे और वहां से बैरियर उखाड़ने की बात कहने लगे। इसके बाद मौके पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल शिवप्रताप वर्मा को देख वो फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद 3 बाइकों को थाने पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस ने वहां मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र चौहान व सपा नेता अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में 15 अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उड़नदस्ता टीम में मजिस्ट्रेट के अलावा कांस्टेबल विवेक सिंह, महिला कांस्टेबल एकता त्रिपाठी व सौम्या मिश्रा थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आदर्श आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाएं शिवरात्रि का पर्व - थानाध्यक्ष
अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में पीएम मोदी की योजनाओं को प्रदेश में नहीं किया लागू, गरीबों को झेलना पड़ा था दंश - कैबिनेट मंत्री >>