आदर्श आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मनाएं शिवरात्रि का पर्व - थानाध्यक्ष
दिलदारनगर। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाने में रविवार को नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों के पुजारी, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए थाना प्रभारी कमलेश पाल ने अपील की। उन्होंने शिव मंदिर प्रबंधन कमेटी से जुड़े लोगों से त्यौहार मनाने में आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली और कहा कि इस समय प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप चुनावी गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए त्यौहार को मनाएं। कहा कि अराजक तत्वों और पूजा अर्चना में विघ्न डालने वाले असामाजिक तत्वों को कत्तई नहीं बख्शा जायेगा। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि देवालयों को राजनीतिक दखलंदाजी से दूर कर सादगी से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान ज्वाला प्रसाद चौरसिया, विश्वजीत सिंह, दिनेश अकेला आदि रहे।