मौसम बिगड़ते ही पड़े ओले, किसानों के चेहरे बुझे, गलन बढ़ी





सादात। स्थानीय कस्बा सहित जनपद के कई स्थानों पर मौसम बिगड़ने के बाद ओलावृष्टि हुई। जिसके चलते किसानों के चेहरे बुझ गए। कई स्थानों पर तो ओले के चलते कुछ लोगों के वाहनों के शीशे टूट गए। सादात कस्बा में बीती देरशाम मटर के दानों के बराबर ओले पड़े। जिसके बाद क्षेत्र में गलन बढ़ गई। वहीं ओलावृष्टि बंद होने के बाद लोग उसे बटोरते व उससे खेलते हुए भी दिखे। लेकिन किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लगातार तीसरे साल कन्हईपुर प्रावि ने लहराया परचम, अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में किया टॉप
सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की थी युवक की हत्या, 3 साल बाद हत्यारे शिक्षक समेत दो को मिला आजीवन कारावास >>