लगातार तीसरे साल कन्हईपुर प्रावि ने लहराया परचम, अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में किया टॉप





सैदपुर। क्षेत्र के लच्छीपुर स्थित श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज में बीते दिनों हुई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय ने क्षेत्र के दर्जनों निजी व परिषदीय विद्यालयों को पछाड़ते हुए प्राथमिक वर्ग में लगातार तीसरे साल भी टॉपर का खिताब हासिल किया है। शनिवार को स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। जिसमें कन्हईपुर स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन देखकर जिपं अध्यक्ष ने उन्हें शाबासी भी दी। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कक्षा 3 से 8 तक की प्रतियोगिता में कक्षा 3 व 4 में सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार कन्हईपुर के ही बच्चों के नाम रहा। इस दौरान कक्षा 3 में कन्हईपुर के आदित्य यादव प्रथम, अंशिका यादव, अंकुश यादव व खुशी संयुक्त रूप से द्वितीय व अभिमन्यु यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 4 में भी कन्हईपुर के ही अंश यादव, हिमांशु यादव व करीना यादव ने टॉप 3 स्थानों का पुरस्कार हासिल किया। कक्षा 5 में बड़िहार प्रावि की सोनाली यादव, कन्हईपुर प्रावि के कृष यादव व भभौरा प्रावि की हिमांशी यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 6 में मेजबान लच्छीपुर के नितिन यादव प्रथम, वहीं के रवि कुशवाहा द्वितीय, अंतिमा यादव व गोपालापुर के प्रियांशु यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 7 में गोपालपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शुभम यादव व वहीं के अमन यादव संयुक्त रूप से प्रथम, लच्छीपुर के आर्यन सिंह, प्रवीण कुमार द्वितीय और आशीष कुमार व संजना यादव संयुक्त रूप से तृतीय रहे। 8वीं में लच्छीपुर के ही सतीश बिंद, ज्योत्स्ना कुमारी व सुहानी कुशवाहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सभी बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने साइकिल समेत अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कन्हईपुर प्रावि के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बताया कि 2018 में उनके स्कूल के बच्चों ने पहली बार प्रतिभाग किया और प्राथमिक वर्ग में कक्षा 4 व 5 के बच्चों को टॉप 3 के पुरस्कार मिले। 2019 में भी उनके स्कूल के 15 बच्चों ने हिस्सा लिया और स्कूल प्राथमिक वर्ग में टॉपर रहा। सभी 15 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कहा कि प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई निजी व परिषदीय विद्यालय के बच्चे हिस्सा लेते हैं, उन सभी के बीच अपने बच्चों को टॉपर बनता देख सुखद अनुभूति होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव के विकास कार्यों में बाधा बनने वाले मनबढ़ों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने एसडीएम को दिया पत्र, कार्रवाई की मांग
मौसम बिगड़ते ही पड़े ओले, किसानों के चेहरे बुझे, गलन बढ़ी >>