गांव के विकास कार्यों में बाधा बनने वाले मनबढ़ों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने एसडीएम को दिया पत्र, कार्रवाई की मांग





जखनियां। क्षेत्र के बेलहरा ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर आरोप लगाया कि गांव के विकास कार्यों को कराए जाने के दौरान मनबढ़ किस्म के अराजक तत्वों द्वारा काम को रोका जाता है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान शिवदेवी सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि गांव के विकास के लिए उनके पास कई योजनाएं हैं और वो काम भी कराना चाहती हैं। लेकिन जैसे ही काम कराने जाती हैं, मनबढ़ किस्म के गांव निवासी विक्रमा मौर्य, सर्वजीत मौर्य पुत्र स्व. सामू मौर्य आदि मौके पर आकर काम को रोक देते हैं। कुछ कहने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने में उतारू हो जाते हैं। कहा कि 3 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क के बीच में ही जेसीबी से 8 फीट गहरा व 15 फीट लंबा गड्ढा तब खुदवा दिया है। ऐसे में काम पूरी तरह से बाधित हो गया है। कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पुलिस के सहयोग से गड्ढे को काफी हद तक पटवा दिया गया है। कहा कि आरोपियों ने नाली को अपनी जमीन में मिलाकर उसकी जुताई कर दी है। प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के विस अध्यक्ष बने बृजेश
लगातार तीसरे साल कन्हईपुर प्रावि ने लहराया परचम, अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में किया टॉप >>