पूर्वांचल विवि की टीम के लिए गाजीपुर के तीरंदाजों ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर रजत





गाजीपुर। उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रहे अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता के अंतिम दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि का प्रतिनिधित्व करते हुए गाजीपुर के तीरंदाजों ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के पहले दिन पूर्वांचल विवि के तरफ से खेलते हुए जमानियां के द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी के रोहित सिंह ने 30 मीटर में रजत व इमरान ने 50 मीटर में कांस्य जीता था। इसके पश्चात प्रतियोगिता के अंतिम दिन इंडियन राउंड इवेंट में पूर्वांचल विवि की टीम ने क्रमशः छत्तीसगढ़ विवि, मणिपुर विवि आदि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस टीम की तरफ से रोहित सिंह, इमरान, कामरान और प्रमोद प्रतिनिधित्व कर रहे थे। टीम स्वर्ण की रेस में शामिल थी लेकिन फाइनल में एक अंक के चलते वो चूक गए और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। गाजीपुर के तीरंदाजों की इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों में हर्ष है। गाजीपुर तीरंदाज़ी संघ के सचिव नंदू दुबे व उपाध्यक्ष रेशु जालान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर राकेश मौर्य, प्रशांत, सौरभ, साधना, रविकांत, अमन, अमृता, आशुतोष आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंटरनेशनल स्कूल की बेहतरीन पहल, 700 बच्चों को बचाया रूबेला व खसरा से
पत्रकार ने गरीबों में बांटा कंबल >>