खत्म हुआ एकमुश्त समाधान योजना, 47 करोड़ में से सिर्फ 5 करोड़ बकाए की हुई वसूली, अब बकाएदारों के खिलाफ चलेगा अभियान
सैदपुर। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना आखिरकार मंगलवार को खत्म हो गई। इस दौरान सैदपुर विद्युत वितरण खंड तृतीय में एक बार फिर से योजना की अवधि काफी कम पड़ी। जिसके चलते कुल 47 करोड़ रूपए के बकाए में से महज करोड़ रूपयों की ही वसूली हो सकी। अधिशासी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि पिछले साल इससे ज्यादा समय योजना के लिए दिया गया था। कई बार तिथि को आगे बढ़ाया गया था। तारीख को बढ़ाए जाने पर कहा कि शासन द्वारा ही इसका निर्णय लिया जा सकता है। बताया कि सैदपुर डिविजन में करीब 47 करोड़ रूपए का बकाया है, लेकिन त्योहारों के दौरान इस योजना के शुरू होने के कारण अधिकांश बकाएदारों ने इसका लाभ नहीं लिया, जिससे अब तक सिर्फ 5 करोड़ रूपए का बकाया ही वसूला जा सका है। ये भी कहा कि योजना के खत्म होने के बाद अब विभाग द्वारा द्वारा अभियान चलाकर वसूली शुरू की जाएगी।