कोटेदार ने की बड़ी गड़बड़ी, मासूम बच्चों के एमडीएम के लिए भेजा सड़ा हुआ चावल, प्रधान पुत्र की जांच की मांग





सैदपुर। खानपुर के गोठौली स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्कूली बच्चों के मिड डे मील के लिए गांव के कोटेदार द्वारा खतरनाक ढंग से सड़ा हुआ चावल भेजा गया है। जिसके बाद अमेंदा ग्राम प्रधान के पुत्र गंगासागर ने इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा से शिकायत की है। गोठौली स्थित प्राथमिक विद्यालय गांव के प्रधान पुत्र गंगा सागर ने शिकायत किया कि कोटेदार द्वारा मिड डे मील के लिए स्कूल में सड़े हुए चावल की बोरी भेजी गई है। इस बाबत पड़ताल में बोरी खोलने पर उसमें कीड़े लगे हुए सड़ चुके चावल निकले। जिन्हें खाने से बच्चे बीमार होने के साथ ही घटना भी घट सकती थी। इसके बाद प्रधान पुत्र ने कोटेदार को कई बार फोन किया लेकिन कोटेदार ने फोन तक नहीं उठाया। गंगा सागर ने बताया कि इस मामले का संज्ञान एसडीएम को भी कराया गया है। कहा कि कोटेदार ने अपने थोड़े से लाभ के लिए मासूम बच्चों के खाने के लिए सड़ा हुआ चावल भिजवा दिया। ये अपराध है और इसमें कार्रवाई होनी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात कारणों से युवक ने खाया विषाक्त
15वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. पहलवान, 3 बार रह चुके थे ब्लॉक प्रमुख >>