भारत के लिए दूसरे सुहास एलवाई बनेंगे राकेश सिंह, बैडमिंटन की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन, खुशी का माहौल



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राकेश सिंह ने बैडमिंटन की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में चयनित होकर पूरे क्षेत्र समेत जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। राकेश आगामी 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक स्पेन में होने वाले विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि की सूचना के बाद उनके घर पर गांव सहित जिले भर के लोगों का जमावड़ा लग गया। 28 नवम्बर से 4 दिसंबर तक वो चैम्पियनशिप के सीनियर सिंगल कैटेगरी के 55 वर्ष आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। बीते दिनों गोवा में हुई नेशनल चैम्पियनशिप के सिंगल कैटेगरी में उन्होंने नेशनल रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया और अपना स्पेन के वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का टिकट पक्का कराया। सबसे बड़ी बात ये है कि बीते दिनों टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले जिलाधिकारी सुहास एलवाई की तरह राकेश सिंह भी वर्तमान में देश व अपने क्षेत्र की सेवा करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य सेतु निर्माण निगम में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। देश व प्रदेश की सेवा के साथ ही देश का नाम गौरवान्वित करने वाले राकेश सिंह के गांव के लोगों ने ईश्वर से कामना करते हुए राकेश सिंह के स्पेन से विश्व विजेता बनकर लौटने की इच्छा जताई है। इस दौरान शैलेष सिंह, जसवंत सिंह, शिवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अमित सिंह आदि ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी साझा की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएलएड 2019 बैच की परीक्षा खत्म, चतुर्थ सेमेस्टर के 480 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा
अज्ञात कारणों से युवक ने खाया विषाक्त >>