डीएलएड 2019 बैच की परीक्षा खत्म, चतुर्थ सेमेस्टर के 480 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा





गाजीपुर। डीएलएड 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अंतिम दिन कुल 480 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। उप शिक्षा निदेशक डॉ सोमारू प्रधान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा ओपी राय ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उप शिक्षा निदेशक ने डीएवी कालेज गाजीपुर, एमएच इंटर कालेज गाजीपुर का जायजा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नेहरू वीपी इंटर कालेज रेवतीपुर, श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढ़गावां, रामसूरत इंटर कालेज ताड़ी घाट का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा राय ने बताया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। परीक्षा कड़ाई के साथ नकलविहीन परीक्षा संपन्न होने पर उप शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सहयोगी स्टाफ कंट्रोल रूम प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। कन्ट्रोल रूम प्रभारी सुमन तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली के हिंदी विषय में 6189 पंजीकृत छात्रों में 6046 उपस्थित तथा 143 अनुपस्थित रहे जबकि वही दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय मे कुल 6691 परीक्षार्थियों में 6509 उपस्थित तथा 182 अनुपस्थित रहे।वही तृतीय पाली में कुल 6290 में 6135 उपस्थित तथा 155 अनुपस्थित थे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, सावन दुबे, प्रवक्ता आलोक तिवारी, डॉ शाजिया रसीदी, हरिओम यादव, केंद्र व्यवस्थापक गिरीश राय, अजय राय आदि थे।

सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पर डीएलएड 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आखिरी दिन संपन्न हुई। इस दौरान सुबह की दो पालियों में कुल मिलाकर 40 ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र व्यवस्थापक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह पहली पाली में हिंदी की परीक्षा थी, जिसमें पंजीकृत 34 में से सिर्फ 16 ने परीक्षा दी, शेष 18 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 84 में से 62 उपस्थित रहे, शेष 22 ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट अंकिता मौजूद रहीं।

नंदगंज। स्थानीय शहीद स्मारक इण्टर कालेज में डीएलएड/बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। परीक्षा तीन पालियों में हुई। हिंदी, अंग्रेजी, शान्ति शिक्षा एवं सतत विकास के पेपर में कुल पंजीकृत 502 परीक्षार्थियों में तीनों पालियों में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीन दिन तक चले डीएलएड/बीटीसी की परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय पर मुस्तैद रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया। प्रधानाचार्य उदय राज ने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए ड्यूटीरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भैंस को बचाने में दो कारें भिड़ीं, परीक्षा देकर आ रही युवतियों समेत तीन घायल
भारत के लिए दूसरे सुहास एलवाई बनेंगे राकेश सिंह, बैडमिंटन की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन, खुशी का माहौल >>