बसपा की सदस्यता त्याग रंगजी कुशवाहा ने ली जन अधिकार पार्टी की सदस्यता, बसपा पर लगाए आरोप





देवकली। बसपा को गाजीपुर में बड़ा झटका मिला है। पार्टी के पूर्व जिला महासचिव व जिला प्रभारी रंगजी कुशवाहा ने बसपा से इस्तीफा देते हुए पूर्व मंत्री व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा जौनपुर में पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने के श्री कुशवाहा ने कहा कि जिस उदेश्य को लेकर कांशीराम ने बसपा का गठन किया था, वो पार्टी अब अपने उद्देश्य से भटक गयी है। कहा कि पार्टी की मुखिया अब अपने वोटरों को सिर्फ वोट बैंक के रुप में उपयोग कर रही हैं। कहा कि दलित, पिछड़ा वर्ग तथा समाज के कमजोर वर्गो से बसपा का कोई लेना देना नहीं रह गया है। बता दें कि रंगजी कुशवाहा क्षेत्र के सरायतालवी सिरगिथा निवासी हैं और बसपा के वरिष्ठ नेता थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एससीएसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का भाजपाजनों ने किया स्वागत
उत्सव के रूप में मनेगा मातृ वंदना सप्ताह, आकर्षण का केंद्र बनेंगे हर ब्लाक पर बनने वाले सेल्फी कार्नर >>