100 फीट के झूले पर छात्रा कर रही थी ऐसा स्टंट, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत





बलिया। जनपद के प्रसिद्ध ददरी मेले में रविवार को चलते झूले (चर्खी) पर सेल्फी लेना ग्रेजुएशन की एक छात्रा को भारी पड़ गया। प्रत्यक्षदर्शी सहेली के मुताबिक, छात्रा ने झूले पर सेल्फी लेने का प्रयास किया, तभी वह पैर से संतुलन खो बैठी और वह करीब 100 फिट नीचे गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद जिला प्रशासन ने ददरी मेले में लगे सभी झूलों को बंद करा दिया है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घटरौली गांव की रानी ग्रेजुएशन की छात्रा थी। रविवार को वह अपनी सहेली अनीता और 5 साल चचेरी बहन के साथ मेला घूमने आई थी। अनीता ने बताया कि वह बच्ची को लेकर नीचे बैठी थी। जबकि रानी ने झूले पर चढ़ने की जिद्द की और अकेले बैठने चली गयी। वह बहुत ऊंचाई पर थी, तभी वह मोबाइल से सेल्फी लेने का प्रयास करने लगी थी। इसी बीच संतुलन बिगड़ा और झूले से गिरकर उसकी मौत हो गई। सीओ अरुण सिंह ने बताया कि झूले की स्पीड अधिक होने की वजह से उसका पैर डिस्बैलेंस हो गया और वह सीधे नीचे आ गयी। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रानी के पिता लखनऊ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। जबकि उसकी मां गीता देवी प्रधान हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला पर लगाया चोरी का आरोप फिर उसी के साथ खींची सेल्फी
कमल संदेश यात्रा का समापन सैदपुर में, रेलराज्य मंत्री होंगे मुख्य अतिथि >>