विभाग व ग्राम पंचायत की लापरवाही से रोजाना बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पेयजल





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित रामलीला मैदान के पास राजेन्द्र कुशवाहा के घर के सामने तथा उत्तर मुहल्ला स्थित दानिश वरा के घर के पास निर्मल नीर परियोजना के तहत पेयजल की आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने से रोजाना हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। लेकिन विभाग या ग्राम पंचायत इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। इस बाबत जेई अश्विनी कुमार ने कहा कि निर्मल नीर परियोजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन इत्यादि के मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। इसके बावजूद उन्हों ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। मुहल्ले वासियों ने ग्राम पंचायत से मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी उर्फ गुड्डू ने कहा कि अगले एक-दो दिनों में मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने खानपुर सीएचसी को लिया गोद, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री का देवकली में बैंड बाजे से हुआ स्वागत, ग्रामीणों ने सौंपा समस्याओं का पत्रक >>