भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने खानपुर सीएचसी को लिया गोद, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
खानपुर। क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने गोद लिया और अस्पताल का निरीक्षण कर वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कराने का भरोसा दिया। मंगलवार को भाजपा नेता केंद्र पर पहुंचे और वहां केंद्र प्रभारी डॉ केपी सिंह समेत अन्य चिकित्सकों व सभी चिकित्साकर्मियों संग बैठक करके अस्पताल में मौजूद चिकित्सकीय सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान केंद्र में मौजूद दुर्व्यवस्था और कमियों की बारीकी से जानकारी ली। पता चला कि सैदपुर ब्लॉक के इस पिछड़े क्षेत्र में बनाए गए सीएचसी पर कहा कि यहां सीएचसी तो बनाया गया लेकिन किसी प्रकार के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार नहीं दिए गए। अधीक्षक डॉ केपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की समस्या सबसे जटिल बनी हुई है। अस्पताल में हड्डी, स्त्री व बाल रोग, दंत, ईएनटी विशेषज्ञ नही है। यहां सात में मात्र तीन चिकित्सक ही तैनात हैं। इसके अलावा सर्जन, लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक, एक नर्सिंग स्टाफ, दो वार्ड बॉय, दो स्वीपर की तत्काल जरूरत है। क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा नेता के सक्रियता और विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलने का भरोसा जताया। वहीं श्री पांडेय ने डॉक्टरों की मांग को स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करके पूरी कराने की बात कही।