सैदपुर पुल के सुसाइड प्वाइंट बनने से नगरवासी परेशान, तड़के नदी में कूदी युवती के लिए मछुआरे बने फरिश्ता





सैदपुर। नगर स्थित गंगा नदी पर बना पुल जैसे सुसाइड प्वाइंट बन गया है। एक ही सप्ताह के अंदर पुल से कूदने की दूसरी घटना होने के बाद स्थानीय लोग सकते में हैं। इसी सप्ताह एक अज्ञात युवक ने पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और आज तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं दूसरी घटना मंगलवार को तड़के हुई। पुल पर वार्ड 1 निवासिनी युवती चांदनी 25 पहुंची और सीधे नदी में छलांग लगा दी। संयोग अच्छा था कि वहां पर मछुआरे कुलदीप निषाद, अवनीश, अंगद आदि मौजूद थे और उन्होंने उसे तत्काल निकाल लिया और पुलिस को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें ताकीद की और सौंप दिया। युवती नदी में क्यों कूदी, इसका पता नहीं चल सका है। बहरहाल, पुल से कूदने की घटनाएं बढ़ने पर स्थानीय लोग चिंतित हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालगृह से फरार युवती का 48 घंटों बाद भी नहीं चल सका सुराग, पुलिस ने छपवाए लापता के पोस्टर
सैदपुर : अतिक्रमण हटवाने जा रहे दो पुलिसकर्मी घायल >>