स्वच्छताग्राहियों का काम कर रहे सफाई कर्मी, साजिश के तहत बेरोजगार करने का लगाया आरोप





देवकली। ग्रामीण स्वच्छता ग्राही कर्मचारी सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को देवकली ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष संतोष राम ने कहा कि हम स्वच्छता ग्राही हैं लेकिन यहां पर हमारी ड्यूटी न लगाकर हमारे साथ भेदभाव किया गया है। यहां हमारे काम को सफाई कर्मियों द्वारा कराकर हमें बेरोजगार करके दर दर भटकने पर विवश कर दिया गया है। कहा कि इसके अलावा खंड प्रेरक द्वारा हमें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर हमारे साथ अभद्रता व हमें अपमानित करके धमकी दी गई है। कहा कि इस हरकत को संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक दोषी खंड प्रेरक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हम आंदोलन करेंगे। इसके अलावा ड्यूटी देने की भी मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुड़िया गुप्ता, संरक्षक रामप्रकाश गुप्ता, राजदेव प्रजापति, मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह, सादात ब्लाक अध्यक्ष सीमा यादव, राजकुमार, संतोष, कमला, विनोद, जयराम, संगीता, सुभाष, शिवदास समेत मनिहारी व सादात ब्लाक के लोग भी मौजूद थे। संचालन सुनील सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदेश के गौरव प्रकाश को गाजीपुरवासियों ने कुछ यूं दिया सम्मान
विधायक सुभाष पासी ने परिजनों तक पहुंचवाया शव >>