प्रदेश के गौरव प्रकाश को गाजीपुरवासियों ने कुछ यूं दिया सम्मान





सैदपुर। ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले प्रकाश मिश्रा का बुधवार को खेल प्रेमियों समेत ग्रामीणों द्वारा औड़िहार जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान स्थिति ये थी कि ढोल नगाड़े के साथ करमपुर स्टेडियम, गैबीपुर के स्पोर्ट्स अकादमी, जमानियां क्लब के सैकड़ों खिलाड़ियों समेत औड़िहार बाजार के दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर जनपद के हीरो का स्वागत करने पहुंचे थे। 6 घंटे देर से आने के बावजूद वहां सुबह से ही जमे लोगों ने प्रकाश मिश्र को फूल मालाओं से लादकर उन्हें कंधे पर उठाकर पूरे बाजार का भ्रमण किए। गौरतलब है कि बीते 4 से 8 दिसंबर को कर्नाटक में आयोजित 38वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रकाश ने 78 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। पूरे प्रदेश की तरफ से ये एकमात्र व पूरे देश के 10 स्वर्ण पदकों में ये एक पदक था। इस पदक को हासिल करने के लिए प्रकाश ने उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल, हरियाणा को हराया और फिर फाइनल में उत्तराखंड को हराया। इसके पूर्व प्रकाश ने 78 किग्रा में ही बिजनौर में खेलते हुए प्रदेश चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल कर नेशनल्स के लिए अपनी योग्यता साबित की थी। उसके स्वागत के दौरान उसके कोच अमित कुमार सिंह, समाज सेवी अमित सिंह पिंकू, जमनियां क्लब के निदेशक विजय कमला साहनी, अनिल यादव, शुभम मिश्रा, रामबली राजभर, ओमप्रकाश गुप्ता, रामदुलारे बिंद, अभिषेक सिंह, राहुल यादव, अनुज मिश्रा, अरबाज खांन, दिवाकर सिंह, सोभी सिंह आदि मौजूद थे। सैदपुर। प्रकाश के इस स्वर्णिम उपलब्धि के बाबत उसके कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि मूलतः वाराणसी के पड़ाव निवासी प्रकाश ने 2016 में बलरामपुर राज्य स्तरीय स्वर्ण, 2017 में राज्य विद्यालयीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2017 में ही पंजाब और 2018 में जयपुर आमंत्रण प्रतियोगिताके नेशनल में भी स्वर्ण पदक जीता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपने ही सर्विस गन से एसआई ने खुद को मारी गोली, 3 वर्ष पूर्व ली थी पोस्टिंग
स्वच्छताग्राहियों का काम कर रहे सफाई कर्मी, साजिश के तहत बेरोजगार करने का लगाया आरोप >>