क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने आयोजित किया कार्यक्रम, एकजुट होने से बदले राजनैतिक समीकरण


बहरियाबाद। क्षेत्र के सलेमपुर बघॉई गांव स्थित भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह यादव के आवास पर बुधवार को जखनियां ब्लाक के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए सम्मान समारोह एवं महापंचायत का आयोजन किया गया। समारोह में जखनियां ब्लाक के लगभग 70 क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित भाजपा व सपा के वरिष्ठ नेता व कई ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अम्बेडकर, लोहिया व दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद संतोष यादव द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ चौहान, सपा नेता एवं जखनियां के पूर्व ब्लाक प्रमुख छोटू लाल सहित उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् भेंट कर स्वागत किया गया। संतोष यादव ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर जखनियां के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी का एक मत होना आवश्यक है। इस मौके पर पारस यादव, जिपं सदस्य आनंद यादव, संदीप सिंह सोनू, पूर्व जिपं सदस्य अवधेश यति, चंदन यादव, रामनरेश यादव, चंद्रशेखर, केदार यादव, रामदुलार राम, नंदलाल पहलवान, अच्छेलाल, रामलक्षन यादव, जयप्रकाश यादव, महेन्द्र यादव, दशरथ यादव, प्रमोद यादव, राजेश भारद्वाज, उमाशंकर यादव, फूलचंद यादव आदि रहे। इस कार्यक्रम में एक मंच पर बीडीसी के एकजुट होने पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं।