जखनियां : कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रत्याशी को लौटाया गया वापस, मीडियाकर्मियों पूछने के बाद हुआ कोरोना डेस्क का इंतजाम





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक में शनिवार को जमकर नामांकन हुए। सुबह से शुरू हुआ नामांकन शाम तक चलता रहा। लेकिन इस दौरान उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद कोरोना जांच के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था नहीं की गई थी। मीडियाकर्मियां द्वारा कोरोना हेल्प डेस्क के बाबत पूछने पर आनन-फानन में वहां जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मियों को तैनात किया गया। नामांकन के लिए बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी प्रत्याशी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। इधर जांच में बीडीसी पद के प्रत्याशी राजू चौहान को संक्रमित पाए जाने पर उसे वापस कर दिया गया। उसका पर्चा उसके प्रस्तावक द्वारा नामांकित किया गया। इस दौरान पहुंचे एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व उपजिलाधिकारी सूरज यादव ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाल अनुराग कुमार, वैभव सिंह, एसआई प्रमोद गुप्ता, दुल्लहपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में पहली बार कोरोना ने छुआ 700 का आंकड़ा, गाजीपुर शहर में 130 व सैदपुर में 126 समेत कुल मिले 740 संक्रमित
पंचायत चुनाव में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी फिर भी घूंघट की आड़ में पहुंची नामांकन करने, लोगों ने पूछा - ‘घर के अंदर से देखेंगी काम या मुख्यधारा में आकर करेंगी विकास’ >>