गाजीपुर में पहली बार कोरोना ने छुआ 700 का आंकड़ा, गाजीपुर शहर में 130 व सैदपुर में 126 समेत कुल मिले 740 संक्रमित





गाजीपुर। जिले में कोरोना ने अब तक का सबसे बड़ा संक्रमण का आंकड़ा छू दिया है। एक ही दिन में कोरोना ने 740 लोगों को संक्रमित किया है। जिसके साथ ही अब जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2126 हो चुकी है और 104 की मौत हो चुकी है। गाजीपुर में सर्वाधिक संक्रमित गाजीपुर अर्बन में 130 मिले तो दूसरी तरफ सैदपुर में कुल 126 संक्रमित मिले। वहीं करंडा में 25, देवकली में 57, जखनियां में 33, भदौरा में 40, मरदह में 18, कासिमाबाद में 27, मोहम्मदाबाद में 36, मनिहारी में 5, गाजीपुर ब्लॉक में 41, जमानियां में 43, बिरनो में 16, बाराचंवर में 18, भांवरकोल में 19, सादात में 21, रेवतीपुर में 72 व बाहर से आए 4 संक्रमित मिले। गौरतलब है कि अब तक कभी भी गाजीपुर में एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित नहीं मिले थे। एक ही दिन में 740 संक्रमित मिलने से हर कोई हलकान है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमण की जागरूकता के लिए कोतवाल ने किया चक्रमण, बिना मास्क वालों का कटा चालान
जखनियां : कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रत्याशी को लौटाया गया वापस, मीडियाकर्मियों पूछने के बाद हुआ कोरोना डेस्क का इंतजाम >>