कोरोना संक्रमण की जागरूकता के लिए कोतवाल ने किया चक्रमण, बिना मास्क वालों का कटा चालान





जखनियां। कोरोना संक्रमण के बाबत लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को कोतवाल अनुराग कुमार ने कस्बा सहित भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, रामसिंहपुर, रामपुर बलभद्र आदि गांवों में चक्रमण किया और पूरे क्षेत्र में ध्वनि प्रसारण यंत्रों के माध्यम से मास्क लगाने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया। दुकानदारों से कहा कि रोजाना रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक सभी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों को न खोले। इसके अलावा दिन में भी किसी दुकानदार द्वारा असामाजिक तत्वों व दारूबाजों को बिठाते या शराब पीते हुए पाया गया तो आरोपी के साथ दुकानदार पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कस्बे में बिना मास्क लगाए घूमते मिलने पर जुर्माना भी वसूला गया। जिसे लेकर लोगों में हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई पदुमपुर के प्रमुख लेखाकार की कोरोना से मौत, जखनियां के एएम संक्रमित लेकिन शाखा सैनेटाइज न होने से डर रहे लोग
गाजीपुर में पहली बार कोरोना ने छुआ 700 का आंकड़ा, गाजीपुर शहर में 130 व सैदपुर में 126 समेत कुल मिले 740 संक्रमित >>