जिले का सबसे रोमांचक चुनाव बना सैदपुर प्रथम का चुनाव, नामांकन की बजाय अन्य को समर्थन दे निर्दलीय प्रत्याशी ने चौंकाया
सैदपुर। जिला पंचायत सदस्य पद पर सैदपुर प्रथम सेक्टर की निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव मन्नू की पत्नी ने नामांकन के दिन नामांकन करने की बजाय अपनी दावेदारी वापस लेकर हर किसी को चौंका दिया है। इसके अलावा दावेदारी वापस लेकर तो मतदाताओं को चौंकाया ही, सेक्टर 1 से ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह को खुला समर्थन देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। अब तक राजनैतिक रूप से प्रतिद्वंदी बनने के बाद शनिवार को राकेश यादव ने इस बात की घोषणा किया कि उनकी पत्नी अब चुनाव नहीं लड़ेंगी और वो सपा की अधिकृत प्रत्याशी अंजना सिंह को समर्थन देंगे। उनके साथ युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव भी समर्थन में रहेंगे। मन्नू यादव के इस निर्णय के बाद राजनैतिक हलके में कई तरह के कयासों के दौर शुरू हो चुके हैं। लोग इस समर्थन के अपने-अपने तरीकों से मायने निकाल रहे हैं। गौरतलब है कि सैदपुर सेक्टर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहा ये चुनाव जिले के सबसे कठिन व सांस रोक देने वाले चुनावों में से एक हैं। इस चुनाव में एक तरफ सपना सिंह के लिए राजनैतिक जमीन के सूरमा कहे जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, डॉ. मुकेश सिंह आदि हैं, तो दूसरी तरफ सपा के टिकट पर सांसद बनकर लोकसभा पहुंच चुके पूर्व जिपं अध्यक्ष राधेमोहन सिंह, तेजबहादुर सिंह, रमाशंकर सिंह हिरन आदि हैं। ऐसे में इस चुनाव को जिले का सबसे रोचक चुनाव माना जा रहा है।