सीओ के तबादले पर दी गई भावभीनी विदाई, नवागत सीओ का किया स्वागत
सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में गुरूवार को उद्योग व्यापार समिति के तत्वावधान में सर्किल के क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी का विदाई समारोह व नवागत क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, संरक्षक विनीत जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव समेत सभी पदाधिकारियों व आमजन द्वारा अधिकारी द्वय को बुके व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि श्री द्विवेदी का सैदपुर में बेहतरीन कार्यकाल रहा। उनके कार्यकाल में जनता के मन में पुलिस के प्रति काफी सहयोगी भावना देखने को मिली है। कई त्योहार, कई बड़े आयोजन आदि उन्होंने सकुशल आयोजित कराए। संचालन करते हुए लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्राधिकारी के शालीन स्वभाव के चलते आमजन में उनकी काफी पैठ थी। लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। इसके पश्चात उन्होंने नवागत सीओ बीएस वीर कुमार का अभिवादन किया। गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के एक दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने राजीव द्विवेदी को मुहम्मदाबाद के लिए स्थानांतरित कर दिया। उनकी जगह अब सैदपुर सर्किल की कमान आगरा से आए बीएस वीर कुमार लेंगे। 2010 बैच के अधिकारी बीएस वीर कुमार अब तक पश्चिम में ही सेवा दे रहे थे और ये पूर्वांचल में ये उनकी पहली पोस्टिंग है। इसके पूर्व वो मेरठ, इटावा, आगरा आदि सर्किल में रहे। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना व अपराध पर नियंत्रण रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार, कोतवाल राजीव सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव, अविनाश बरनवाल, शशि सोनकर, वेदप्रकाश जायसवाल, आशु दुबे, ज्ञानेश पांडेय आदि रहे।