‘वेदीज’ के लाल ने ऊंचा किया नाम, पहले प्रयास में क्वालीफाई किया आईआईटी मेंस, मिठाई खिलाकर दी बधाई
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने आईआईटी मेंस में पहले प्रयास में अपना चयन कराकर क्षेत्र समेत स्कूल का नाम ऊंचा किया है। सिधौना स्थित कुसहीं गांव निवासी सागर विश्वकर्मा पुत्र गुलाब विश्वकर्मा ने 2020 में वेद इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सागर पढ़ाई में बेहद जहीन था जिसके बदौलत उसने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल भी टॉप किया था। हमें काफी पहले से ही पता था कि वो कुछ बेहतर करेगा। आज उसने जब पहले प्रयास में ही आईईटी जैसी कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा की बाधा को पार कर लिया है। इस दौरान प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर सागर का मुंह मीठा कराया। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो और बेहतर ऊंचाइयों तक पहुंचे। इधर मौके पर मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ पांडेय ने कहा कि धन के अभाव में उसकी पढ़ाई किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी। हम व हमारा बैंक सागर के साथ है और उनके आवेदन पर शिक्षा लोन भी दिया जाएगा। वहीं सागर ने कहा कि वो आगे चलकर सिविल की तैयारी करेगा। उसकी इस उपलब्धि के बाद गांव में उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव, अक्षय अग्रवाल, संतोष कुमार राय, विनीत जायसवाल आदि रहे।