नृशंसता : मामूली विवाद के खुन्नस में हत्यारों ने निर्दोष किशोर की पीट-पीटकर कर दी हत्या, पहले से ही लगाए थे घात
नंदगंज। थाना क्षेत्र के मुड़वल गांव में मंगलवार की सुबह हत्यारों ने कई दिन पूर्व उपजे क्रिकेट के विवाद में एक किशोर की लाठी-डंडों व रॉड से पीट-पीटकर नृशंसता से हत्या कर दी। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीते महाशिवरात्रि के दिन क्रिकेट खेलने को लेकर गांव निवासी विशाल कुमार 16 पुत्र उदय नारायण राम के भाई विकास का मनबढ़ युवकों से विवाद हो गया था। जिसके चलते युवक उससे खुन्नस खाए थे। इस बीच होली की शाम को क्रिकेट के पुराने विवाद के बाबत विकास व शुभम के बीच सुलह भी हुआ लेकिन फिर किसी बात पर उनके बीच गाली गलौच होने लगी। जिस पर विकास के बड़े भाई विशाल ने झगड़ा खत्म करा दिया। जिसके चलते मनबढ़ विकास को छोड़कर विशाल को निशाना बना लिया और मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे जब विशाल घर से कुछ दूर रेलवे लाइन किनारे शौच को गया तो वहां पहले से ही करीब आधा दर्जन मनबढ़ बदमाश रॉड व डंडा लेकर खड़े थे और विशाल पर पिल पड़े। विशाल की चीख सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो हत्यारे वहां से फरार हो गए। जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां रीना दहाड़े मार कर चीखने लगी। दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा विशाल फतेउल्लापुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में कक्षा 10वीं का छात्र था। कुछ दिनों बाद उसे बोर्ड की परीक्षा देनी थी और वो उसी की तैयारी में जुटा था। घटना के बाबत मृतक के पिता उदय नारायण राम ने 6 के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि पिता द्वारा गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर मिली है। जल्द ही सभी हत्यारोपी जेल के अंदर होंगे।