24 को नंदगंज-गाजीपुर रेलखंड का निरीक्षण करेंगे रेल संरक्षा आयुक्त, हाईस्पीड इंजन का होगा स्पीड ट्रॉयल, आमजन को दी ये चेतावनी
नंदगंज। स्थानीय नन्दगंज-गाजीपुर सिटी रेलखंड पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के साथ ही इंदारा-फेफना रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार बताया कि कार्य पूर्ण होने पर बुधवार को उत्तर पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त नन्दगंज-गाजीपुर सिटी रेलखंड पर हुए दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य का और गुरूवार को इंदारा-फेफना रेलखंड पर हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। बताया कि इसके साथ ही विद्युतीकृत लाइन पर विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल भी होगा। इस नए ट्रैक पर पहली बार ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर 25 किलोवाट की हाईटेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी। आमजन को चेताते हुए कहा कि अब से इस रेलखंड को पूर्ण रूप से विद्युतीकृत माना जाए और लोग रेलवे ट्रैक एवं ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। अपील किया कि इस दौरान कोई भी विद्युतीकृत पटरी पर न जाए और न ही अपने बच्चों या मवेशियों को जाने दे।