व्यापारियों संग कोतवाल ने की बैठक, अनुराग ने उठाए सुरक्षा व हेलमेट समेत अन्य मुद्दे





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में बुधवार को नगर के व्यापारियों व उद्योग व्यापार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाल ने व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सुझाव मांगा और उसे अमल में लाने का आश्वासन दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है और हम हमेशा जनता के लिए तैयार रहते हैं। जानकारी लिया कि नगर की दुकानें कितने बजे खुलती हैं और कब बंद होती हैं, ये भी कहा कि व्यापारी अपनी दुकान पर लगातार आने वाले अंजान व्यक्तियों पर ध्यान दें। वहीं उपाध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने पुलिस के सामने अपनी कुछ मांगें रखीं। उन्होंने बीते दिनों मोबाइल की दुकान पर हुई बड़ी चोरी का तत्काल खुलासा करने व न करने की दशा में दोबारा कोतवाली का घेराव करने की बात कही। कहा कि स्थानीय व्यापारी लोकल काम से दिन भर नगर में आवागमन करते हैं, ऐसे में हेलमेट बार बार लगाना संभच नहीं है। ऐसे में उन्हें चेकिंग से निजात दी जाए। नगर में पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलने वाले दोपहिया पर कार्रवाई करने की भी मांग की। इस मौके पर चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, महामंत्री संजय जायसवाल, विजय सेठ, इमरान आलम, सौरभ जायसवाल, सूर्यांश जायसवाल, सुधीर पाटिल, सभासद हिमांशु सोनी, रामदुलार, राजेश सोनकर, संतोष सोनकर, लोकनाथ निषाद, रविकान्त निषाद, राकेश जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी अनदेखी का शिकार ऐतिहासिक चौमुखनाथ धाम मंदिर, नहीं हो सका सुंदरीकरण
धूम्रपान निषेध दिवस पर नशे की लत छोड़ने के बताए गए उपाय, इन घरेलू तरीकों से छोड़ सकते हैं सिगरेट व गुटखा >>