नकाबपोश लुटेरों ने स्कूटी सवार महिला स्वास्थ्य कर्मी को ओवरटेक कर लूटे दो लाख, फेंके गए पर्स में 50 हजार मिल गए वापस
मरदह। थाना क्षेत्र के मटेहूँ चट्टी के पास दिनदहाड़े सोमवार की दोपहर ड्यूटी जा रही स्कूटी सवार महिला स्वास्थ्यकर्मी संग हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। निधि राय भदौरा पीएचसी पर बतौर एएनएम संविदा पर तैनात हैं और उनका मायका मऊ के दक्षिण टोला थानाक्षेत्र के रैनी में है। सोमवार की दोपहर में वो अपने मायके से बैग में एक लाख रूपया व वहीं स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 90 हजार रूपए निकालकर बैग में रखकर स्कूटी से भदौरा जा रही थीं। इस बीच संभवतः बैंक से ही बाइक से पीछे लग गए दो नकाबपोश लुटेरों ने राजमार्ग पर मटेहूं चौकी से कुछ आगे बढ़ने पर सुनसान स्थान पर निधि की स्कूटी को ओवरटेक किया और स्कूटी के हैंडल में टंगे बैग को छीनकर फरार हो गए। इधर दिनदहाडे़ हुई घटना के बाद हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कई स्थानों पर नाकेबंदी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इधर बाद में क्राइम ब्रांच की टीम समेत कासिमाबाद सीओ महिपाल पाठक भी मौके पर पहुंचे। इधर जांच में महिला का लूटा गया खाली पर्स कुछ दूर हैदरगंज चट्टी पर सड़क किनारे मिला। पर्स खोलने पर उसमें 50 हजार रूपए भी मिले। निधि ने बताया कि उसने 50 हजार रूपए पर्स में ही अन्य स्थान पर रखा था, जिसके चलते लुटेरों को वो रूपए नहीं दिखे होंगे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामला संग्दिध है, तहरीर के आधार पर टीम गठित कर जांच की जा रही है।