विश्व महिला दिवस पर प्रधानाचार्य बनी छात्रा ने शिक्षकों को ही दी चेतावनी, पढ़ाया अनुशासन का पाठ





बिरनो। क्षेत्र के केलही स्थित शिवपूजन सिंह इंटर कॉलेज में विश्व महिला दिवस पर स्कूल की छात्राओं को एक दिन का प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य बनाकर स्कूल प्रबंधन सौंप दिया गया। इस दौरान कक्षा 11 की खुशबू यादव को प्रधानाचार्य व रिया पांडेय को उपप्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठने के बाद खुशबू यादव ने देर से आने वाले छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कड़ी चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा न हो। इसके अलावा दोनों ने ही शिक्षक के रूप में कक्षाओं में भी पढ़ाया। कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन सर्वोपरि होता है। महात्मा गांधी का सम्पूर्ण जीवन मानवता का संदेश देने के लिए समर्पित रहा, इसलिए सम्पूर्ण विश्व उनसे प्रेरणा ले रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज देश को आगे लाने में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है। लिपिक संदीप यादव, प्रदीपपति पाण्डेय, हरिकेश सिंह, शैलेन्द्र प्रजापति, रणजीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एकमुश्त समाधान योजना में सैदपुर ने मारी बाजी, 1100 पंजीकरण के साथ 40 लाख से अधिक की हुई वसूली
वीर शहीद हरेंद्र यादव की याद में हुई जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता, विजेता चंदन व भोला को शहीद की पत्नी ने किया सम्मानित >>