एकमुश्त समाधान योजना में सैदपुर ने मारी बाजी, 1100 पंजीकरण के साथ 40 लाख से अधिक की हुई वसूली
सैदपुर। शासन द्वारा महज 15 दिनों के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू किए जाने के बाद उपभोक्ता अपने बकाया बिलों को जमा करने के लिए जागरूक दिख रहे हैं। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड तृतीय के तत्वावधान में सैदपुर कार्यालय समेत पूरे क्षेत्र में लगाए गए शिविरों में पंजीकरण के लिए ऐतिहासिक भीड़ उमड़ रही है। खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र में मेगा कैंप लगाया गया। इस दौरान देवचंदपुर, मिर्जापुर, बरवा कलां, झोटना, सईता पट्टी, पहाड़पुर आदि गांवों व कई स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कैंप लगाया गया। जहां 1100 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया और उनसे करीब 40 लाख रूपयों से अधिक की वसूली की गई। बताया कि सैदपुर कार्यालय में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए कई अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किए गए हैं, जहां उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर बकाया जमा कर रहे हैं। बताया कि इस योजना में अब सिर्फ 6 दिन ही शेष हैं और सभी बकाएदार परेशानियों से बचने के लिए पंजीकरण कराकर अपने बकाए को जमा कर दें। इस मौके पर एक्सईएन समेत सैदपुर एसडीओ शिवशंकर, नंदगंज एसडीओ अमित कुमार, जेई मोहनलाल, नाथू यादव, एके सिन्हा, पत्तू यादव, रमेश कुमार आदि रहे।