एकमुश्त समाधान योजना : मरदह के मेगा कैंप में हुई 36 लाख की वसूली, 382 ने कराया पंजीकरण
मरदह। क्षेत्र के पंसेरवा भोजापुर में सोमवार को मेगा कैम्प लगाकर 151 व पूरे क्षेत्र में कुल 382 उपभोक्ताओं का एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 15 लाख तो क्षेत्र अंतर्गत उपकेंद्रों पर कुल 36 लाख रूपए की वसूली की गई। एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि मरदह के सभी उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 382 लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया है। कहा कि सबसे सुखद ये रहा है कि इस दौरान 36 लाख रूपए जमा हुए और कैंप में बेहद भीड़ रही। जिसे देखकर लगा कि उपभोक्ता इस दिशा में इच्छुक हैं। एसडीसी विजयशंकर राय ने बताया कि आगे भी कैंप लगाकर इससे भी अधिक राजस्व की वसूली की जाएगी। बताया कि शासन द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शत प्रतिशत सरचार्ज माफी की योजना शुरू की गई है। जिसमें 15 मार्च तक ही पंजीकरण होगा। इस अवधि में पंजीकरण कराने वालों को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर जेई नीरज सोनी, सत्येंद्र सिंह, श्रीकांत, गिरीश, संदीप सिंह, शिवराज भारद्वाज आदि रहे।